Thursday, May 2, 2024
spot_img

योग के आयाम: नश्वर शरीर अमर आत्मा

ज्ञान की बातें हम सभी करते हैं किन्तु मृत्यु की यथार्थता ज्ञान शून्य कर जाती है| शरीर नश्वर और आत्मा अमर है, न जाने कितनी बार पढ़ा और सुना है फिर भी ज्यों ही उस नश्वर शरीर का स्पर्श होता है वह जीवंत हो उठता है, अपनी अहमियत बताता है|

अतीत के भूल-भुलैया में भ्रमण कराता है बस यही बतलाने को कि जिस जीवन का आनन्द हमने उठाया उसका आधार यह शरीर ही है| परिस्थितियों का, मान-अपमान का, हर्ष एवं विषाद को झेलने वाला यह नश्वर शरीर ही है…….जो हमारे प्रेम , स्नेह एवं आदर का अधिकारी है…..जीवित अवस्था में …..न कि मृत्यु उपरान्त…..|

— सं. योगप्रिया (मीना लाल)

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

EDITOR'S CHOICE

Register Here to Nominate