देश की बेटी सीए मयूरी चोरड़िया ने किया जय भारत का उदघोष
बीते 3 नवंबर को (ब्रिटेन) लंदन के इंडिया हाउस में, हाई कमिशन ऑफ़ इंडिया के तत्वावधान में राज्य स्थापना दिवसधूमधाम से मनाया गया। उसमें हाई कमिश्नर विक्रम जी दोराई स्वामी, डिप्टी कमिश्नर सुजीत जी घोष, दीपक जी चौधरी,संजय जी कुमार, कपिल जी देव, महेश जी चावला सहित कई पदाधिकारी तथा अन्य मंत्रीगण शामिल थे।
इस कार्यक्रम में हरियाणा, पंजाब, मध्यप्रदेश, केरल, उत्तराखंड सहित करीब दस राज्यों के इंडियन डायसपोरा नेअपने-अपने राज्यों की संस्कृति, खान-पान तथा विरासत को अनेक गतिविधियो के माध्यम से प्रस्तुत किया।
देश की तथा मध्यप्रदेश की बेटी सीए मयूरी चौरड़ीया ने मध्यप्रदेश का महत्व बताते हुए, प्रदेश की संस्कृति एवं धरोहरों के बारे में शानदार प्रस्तुति दी। उनकी प्रस्तुति को उपस्थित सभी लोगो ने बहुत सराहा और जोरदार तालिया से मालवा की बेटीका सम्मान किया।
उन्होंने कहा:
मैं देश का दिल हूं,
मध्य मे हूं,
मैं मध्यप्रदेश हूं।
हृदय में हूं मैं अपने भारत के,
यही तो सम्मान हैं मेरा।
और मैं रहता हूं सबके हृदय में
यही तो अभिमान है मेरा।
चौरडिया जी ने मध्यप्रदेश टूरिज्म को बढ़ावा देने पर जोर दिया तथा यूनेस्को में खजुराहो की, सांची के स्तूप की मान्यता भीबताई। देश की बेटी विदेशी भूमि पर् जिस तरह से लगातार देश का और मध्यप्रदेश का मान सम्मान और गौरव बढ़ा रही हैवह प्रत्येक देशवासी को गौरवान्वित करने वाला है।
************************************************************************
Readers